Today current affairs|21 दिसंबर-2024 करेंट अफेयर्स|General Knowledge|सामान्य ज्ञान|
करेंट अफेयर्स : 21 दिसंबर 2024
21 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2014
(Multiple Choice Q & A)
--------------------------------------
Today Current affairs
1. Recently, astronauts of which country have created a new world record by doing the longest spacewalk?
1. हाल ही में किस देश के अंतरिक्ष यात्रियों ने सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
A. रूस
B. अमेरिका
C. चीन
D. भारत
2.Recently in which state/union territory has 'Sanjeevani Yojana' been started for free treatment of the elderly?
2. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज हेतु 'संजीवनी योजना' शुरू किया गया है?
A.चंडीगढ़
B. पुडुचेरी
C. दिल्ली
D. हरियाणा
3. How many Indian women are included in the Forbes 100 Most Powerful Women list?
3. फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कितनी भारतीय महिलाएं शामिल हैं?*
A. 01
B. 03
C. 05
D. 07
4. In which country the controversial "burqa ban" will be officially implemented from January 1, 2025?
4. किस देश में 1 जनवरी 2025 से विवादास्पद "बुर्का प्रतिबंध" आधिकारिक रूप से लागू होगा?
A. स्विटजरलैंड
B. स्वाजीलैंड
C. इटली
D. ब्रिटेन
5. How many Khelo India centers have been approved under the Khelo India scheme recently?
5. हाल ही में खेलो इंडिया योजना के तहत कितने खेलो इंडिया केंद्रों को मंजूरी दी गयी है?*
A. 1050 खेल
B. 1150 खेल
C. 1250 खेल
D. 1350 खेल
6. In which state has the Central Government signed a $42 million loan agreement with ADB for coastal and river bank protection?
6. केंद्र सरकार ने किस राज्य में तटीय और नदी तट संरक्षण के लिए ADB के साथ 42 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता है?*
A. केरल
B. कर्नाटक
C. गोवा
D. महाराष्ट्र
7. Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu has launched the National e-Vidhan Sabha Application (NEVA), he is currently the Chief Minister of which state?
7. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लिकेशन (NEVA) को लॉन्च किया है, वे वर्तमान में किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
A. पंजाब
B. हरियाणा
C. हिमाचल प्रदेश
D. असम
8. Who will be awarded the 'Sahitya Akademi Award 2024' for Hindi literature?
8. हिंदी साहित्य के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024’ किसको प्रदान किया जाएगा?
A. कवयित्री गगन गिल
B. कवयित्री सूर्यबाला
C. कवयित्री मनु भंडारी
D. इनमें से कोई नहीं
9. Which state in India is at the forefront in installing rooftop solar energy?
हिंदी करेंट अफेयर्स
9. भारत में कौन-सा राज्य छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने में सबसे आगे है?
A. राजस्थान
B. कर्नाटक
C. महाराष्ट्र
D. गुजरात
10. Recently, writer Suryabala has been awarded _____ Vyas Samman 2024 for the novel “Kaun Des Ko Vasi”.
10. हाल ही में लेखिका सूर्यबाला को “कौन देस को वासी” उपन्यास के लिए _____ व्यास सम्मान 2024 प्रदान किया गया है।
A. 32वां
B. 33वां
C. 34वां
D. 35वां
11. When is 'Goa Liberation Day' celebrated in the memory of the Indian Armed Forces who liberated India from Portuguese rule?
11. पुर्तगाली शासन से मुक्त करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की स्मृति में ‘गोवा मुक्ति दिवस’ कब मनाया जाता है?
A. 18 दिसंबर
B. 19 दिसंबर
C. 20 दिसंबर
D. 21 दिसंबर
12. Who has recently been honored with the “National Tansen Award” for the year 2023?
12. हाल ही में किसको वर्ष 2023 के “राष्ट्रीय तानसेन सम्मान” से सम्मानित किया गया है?
A. सामता प्रसाद मिश्र
B. अनोखेलाल मिश्र
C. कंठे महराज
D. स्वपन चौधरी
13. Recently Bhutan has given royal honor to Indian citizen Arun Kapoor, he is:
13. हाल ही में भूटान ने भारत के नागरिक अरुण कपूर को शाही सम्मान प्रदान किया है, वे हैं:
A. शिक्षाविद्
B. पर्यावरणविद
C. वैज्ञानिक
D. समाजसेवी
Current affairs 2024
14. Who has been announced by the Indian Kho-Kho Federation as the brand ambassador of the Kho-Kho World Cup 2025?
14. भारतीय खो-खो महासंघ ने किसको पहले खो-खो विश्व कप 2025 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?
A. अक्षय कुमार
B. राज कुमार राव
C. सलमान खान
D. आमिर खान
15. Recently, Masali village of which state has become the country's 'first border solar village'?
15. हाल ही में किस राज्य का मसाली गांव देश का ‘पहला सीमावर्ती सौर गांव’ बन गया है?
A. पंजाब
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. अरुणाचल प्रदेश
21 december current affairs_2024
--------------------------------------------------------------------
आगामी सभी भर्ती केन्द्रीय और राज्य भर्ती परीक्षाओं के उद्देश्य से हमारे दुवारा आज से करेंट अफेयर्स की एक महत्पूर्ण सीरीज हमारी इसी वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है.
ये सीरीज railway, ssc pcs, etc bharti-2024-25 के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाली है...
आपका प्यार और विश्वास हमे हौसला देता है,तो हमारे इस पेज को बहुत सारा प्यार और विश्वास दें ताकि हम आपके बेहतर कॅरिअर के लिए ऐसे सरल माध्यम में आपकी तैयारी को सहज बना सकें...
Social side:-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें