8-दिसंबर-2024 करेंट अफेयर्स|current affairs mcq|hindi gk|Imp mcq hindi

 करेंट अफेयर्स : 08 दिसंबर 2024* 

Sharma studies

(Multiple Choice Q & A) 

--------------------------------------

Railway bharti-2024




1.Recently, which country has been elected for the first time to chair the United Nations Narcotic Drugs Commission?

1.  हाल ही में किस देश को पहली बार संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग की अध्यक्षता के लिए चुना गया है?*

A. अमेरिका 

B. रूस 

C. चीन 

D. भारत

Important mcq


            8 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स


2.  Recently in which city has Google announced to set up India's first Google Safety Engineering Center?

2.  हाल ही में गूगल ने किस शहर में भारत का पहला गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है?

A. चेन्नई में

B. दिसपुर में

C. हैदराबाद में

D. गुवाहाटी में


3.  Recently, which country has launched the first indigenous antibiotic 'Nafithromycin'?

3.  हाल ही में किस देश द्वारा पहले स्वदेशी एंटीबायोटिक 'नैफिथ्रोमाइसिन' को लॉन्च किया गया है?

A. चीन 

B.भारत

C. पाकिस्तान 

D. नेपाल

4.  At how many centers will the 7th edition of “Smart India Hackathon” be started from December 11, 2024?

4.  11 दिसंबर, 2024 से “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन” का 7वां संस्करण कितने केंद्रों पर शुरू किया जाएगा?*

A. 21

B. 51

C. 95

D. 100

5.  Recently, which state has announced a plan to provide 25 lakh houses in the next five years under the Indiramma Housing Scheme?

5.  हाल ही में किस राज्य ने इंदिराम्मा आवास योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 25 लाख घर उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है?*

A. केरल 

B. कर्नाटक 

C. तेलंगाना

D. ओडिशा

6.  On which date is 'Armed Forces Flag Day' celebrated every year in India?

6.  प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस' मनाया जाता है?*

A. 05 दिसंबर

B. 06 दिसंबर

C.07 दिसंबर

D. 08 दिसंबर

7.  Which neighboring country has recently signed the Belt and Road Agreement with China?

7.  हाल ही में किस पड़ोसी देश ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड समझौते पर साइन किया है?

A. भूटान 

B. नेपाल

C. म्यांमार 

D. मालदीव 

8.  Where has '100 days TB intensive campaign' started recently?

8.  हाल ही में कहां '100 दिवसीय टीबी गहन अभियान’ शुरू हुआ है?*

A. उत्तराखंड 

B. हरियाणा

C. मध्य प्रदेश 

D. पंजाब

9.  Where has the fourth Mekong-Ganga Dhamma Yatra, an important pilgrimage connecting India and South East Asia, been launched?

9.  भारत और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा, चौथी मेकांग-गंगा धम्म यात्रा कहां से शुरू की गई है?

A. नई दिल्ली

B. भोपाल 

C. सारनाथ 

D. लुंबनी

10.  On which date is 'International Cheetah Day' celebrated every year?*

10.  प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस' मनाया जाता है?*

A. 04 दिसंबर

B. 05 दिसंबर

C. 06 दिसंबर

D. 07 दिसंबर

11.  PM-Divine has been launched with the aim of promoting accelerated and holistic development in which sector?

11.  पीएम-डिवाइन किस क्षेत्र में त्‍वरित और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है?

A. उत्तर भारत

B. दक्षिण भारत 

C. पूर्वोत्तर भारत

D. इनमें से कोई नहीं

12.  For the first time, what percentage of Indian students has increased among international students in America?

12.   पहली बार अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या कितना प्रतिशत हो गई है?

A. 15%

B. 29.4%

C. 39%

D. 49%

13.  Recently, the current president of which country's cricket board, Shammi Silva, has become the new president of the Asian Cricket Council (ACC)?

13.  हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शम्मी सिल्वा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष बने है?

A. भारत

B. अफगानिस्तान 

C. ब्रिटेन 

D. श्रीलंका

14.  Which of the following countries will host the Blind Women's T20 World Cup in the year 2025?

14.  निम्नलिखित में से कौन सा देश वर्ष 2025 में नेत्रहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा?

A. भारत

B. न्यूजीलैंड 

C. उज़्बेकिस्तान 

D. ऑस्ट्रेलिया

15.  Recently, which state government has announced a complete ban on eating beef in community places?*

15.  हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामुदायिक स्थानों पर गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?

A. असम

B. मेघालय 

C. उत्तर प्रदेश 

D. हरियाणा


 ____________________________________________

आगामी सभी भर्ती केन्द्रीय और राज्य भर्ती परीक्षाओं के उद्देश्य से हमारे दुवारा आज से करेंट अफेयर्स की एक महत्पूर्ण सीरीज हमारी इसी वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है.

ये सीरीज railway, ssc pcs, etc bharti-2024-25 के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाली है...

आपका प्यार और विश्वास हमे हौसला देता है,तो हमारे इस पेज को बहुत सारा प्यार और विश्वास दें ताकि हम आपके बेहतर कॅरिअर के लिए ऐसे सरल माध्यम में आपकी तैयारी को सहज बना सकें...

Social side:-

Sharma studies

Telegram





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

15-december-2024 Current Affairs|करेंट अफेयर्स| General Knowledge_2024|सामान्य ज्ञान_2024|

(Today Current affairs)20 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2024|समान्य ज्ञान-2024|general knowledge|

भारत नारकोटिक्स आयोग 68वा सत्र|Indian Narcotics Control Bureau|current affair-2024|