(Today Current affairs)20 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2024|समान्य ज्ञान-2024|general knowledge|

 करेंट अफेयर्स : 20 दिसंबर 2024

Sharmstudies में आज स्वागत है साथियों आज 20 दिसम्बर है और प्रतिदिन की तरह आज फिर आपके साथ आज के दिन कुछ करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह के साथ आप से जुड़े है,
ये सीरीज आपके आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है ,
तो चलिए साथयों ताकि तैयारी को ओर बेहतर बना सके.

(Multiple Choice Q & A)

  --------------------------------------

          20 December-2024 Current Affairs

current affairs today in hindi

1.  Which country has recently succeeded in making cancer vaccine?

 1.  हाल ही में किस देश ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है?* 

A. अमेरिका 

B . रूस 

C. भारत

D. चीन

2.  How many times has the budget allocation for the Agriculture and Farmers Welfare Department increased recently?

2.  हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के लिए बजट आवंटन में कितने गुना की वृद्धि हुई है?

A. चार 

B. छः

C. आठ 

D. दस


3.  According to the NCRB report, how many lakh farmers and agricultural laborers have committed suicide in India since 1995?

3.  NCRB के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1995 से अब तक भारत में कितने लाख से अधिक किसानों और कृषि मज़दूरों ने आत्महत्या की है?

A. 01 लाख

B. 03 लाख

C. 03लाख

D. 04लाख


4.  46% of India's workforce is employed in agriculture, which contributes only _______ to the national income.

4.  भारत का 46% कार्यबल कृषि में कार्यरत है, जिसका राष्ट्रीय आय में केवल _______का योगदान है।

A. 07%

B. 11%

C. 15%

D. 25%

5.  Recently, which European country has inaugurated its embassy in New Delhi?

5.  हाल ही में, किस यूरोपीय देश ने नई दिल्ली में अपने दूतावास का उद्घाटन किया है?* 

A. यूक्रेन 

B. बेलारूस 

C. पोलैंड 

D. माल्दोवा


current affairs quiz

6.  India and which of the following countries have decided to study laser-equipped satellites to deal with space debris?

6.  निम्नलिखित में से भारत और किस देश ने अंतरिक्ष मलबे से निपटने के लिए लेजर से लैस उपग्रहों का अध्ययन करने का फैसला किया है?*

A. फ्रांस 

B. जापान

C. अमेरिका 

D. रूस

7.  Recently the joint naval exercise 'SLINEX' has started between India and _____.

7.  हाल ही में भारत और _____ के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'SLINEX' शुरू हुआ है।

A. ऑस्ट्रेलिया 

B.श्रीलंका

C. थाईलैंड 

D. जापान

8.  In which of the following states, the protected area system has been re-implemented by the Union Home Ministry.

8.  निम्नलिखित में से किस राज्य में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा, संरक्षित क्षेत्र व्यवस्था को पुनः लागू किया गया है।

A. मणिपुर

B. मिजोरम

C. नागालैंड

D. उपर्युक्त सभी


9.  Recently in which state has Ganga River Dolphin been tagged for the first time?

9.  हाल ही में किस राज्य में पहली बार गंगा नदी डॉल्फिन को टैग किया गया है?

A. असम

B. केरल 

C. उत्तराखंड 

D. बिहार

current affairs in hindi

10.  Recently from which date the “Good Governance Week–2024” has started?

10.  हाल ही में किस तारीख से "सुशासन सप्ताह–2024" शुरू हुआ है?

A. 17 दिसंबर 

B. 18 दिसंबर 

C. 19 दिसंबर 

D. 20 दिसंबर


11.  On which date is 'International Human Unity Day' celebrated every year?

11.  प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस' मनाया जाता है?

A. 18 दिसंबर

B. 19 दिसंबर

C.20 दिसंबर

D. 21 दिसम्बर

12.  The main theme of the 10th International Forest Fair held recently in _______ is “Women Empowerment through Minor Forest Produce”.

12.  हाल ही में _______ में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का मुख्य विषय "लघु वनोपज के माध्यम से महिला सशक्तिकरण" है।

A. भोपाल

B. इंदौर 

C. नई दिल्ली 

D. मुंबई

13.  Who has recently unveiled India's first anti-pesticide bodysuit, 'Kisan Kavach'?

13.  हाल ही में किसके द्वारा भारत के पहके कीटनाशक रोधी बॉडीसूट, ‘किसान कवच’ का अनावरण किया है?

A. नीति आयोग 

B. आईआईटी , गुवाहाटी 

C. डीआरडीओ 

D. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

14.  India's ranking in the World Competitiveness Index has reached _______ position in the year 2024.

14.  विश्व प्रतिस्पर्द्धात्मक सूचकांक वर्ष 2024 में भारत की रैंकिंग _______ स्थान पर पहुंच गई है।

A. 40वें

B. 43वें 

C. 44 वें 

D. 47वें

15.  How much has India's Foreign Direct Investment (FDI) reached recently?

15.  हाल ही में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश( FDI) कितना पार हो गया है?

A. $500 बिलियन 

B. $700 बिलियन

C. $1 ट्रिलियन

D. $2 ट्रिलियन


______________________________________________

आगामी सभी भर्ती केन्द्रीय और राज्य भर्ती परीक्षाओं के उद्देश्य से हमारे दुवारा आज से करेंट अफेयर्स की एक महत्पूर्ण सीरीज हमारी इसी वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है.

ये सीरीज railway, ssc pcs, etc bharti-2024-25 के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाली है...

आपका प्यार और विश्वास हमे हौसला देता है,तो हमारे इस पेज को बहुत सारा प्यार और विश्वास दें ताकि हम आपके बेहतर कॅरिअर के लिए ऐसे सरल माध्यम में आपकी तैयारी को सहज बना सकें...

Social side:-

Sharma studies

Telegram


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

15-december-2024 Current Affairs|करेंट अफेयर्स| General Knowledge_2024|सामान्य ज्ञान_2024|

भारत नारकोटिक्स आयोग 68वा सत्र|Indian Narcotics Control Bureau|current affair-2024|