6 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स|hindi current affairs_2024|railway bharti_2024|

करेंट अफेयर्स : 06 दिसंबर 2024

आगामी रेलवे भर्ती परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरी....

👍Sharma studies

 (Multiple Choice Q & A)

Railway bharti-24-25,

Current affairs-2024

6 -2024 दिसम्बर करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स _6_दिसंबर_2024

1.  According to the World Bank International Debt Report, 2024, India's total external debt will increase to how many billion dollars by 2023?

1.विश्व बैंक अंतराष्ट्रीय ऋण रिपोर्ट, 2024 के अनुसार भारत का कुल बाहरी ऋण 2023 में  बढ़कर कितना बिलियन डॉलर  हो गया?

A. 546.79 बिलियन डॉलर

B. 646.79 बिलियन डॉलर

C. 746.79 बिलियन डॉलर

D. 846.79 बिलियन डॉलर

2.  Which country has recently established its first atmospheric monitoring station in Antarctica?

2.  हाल ही में किस देश ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है?

A. चीन

B. जापान 

C. भारत

D. अमेरिका 

3.  Recently India and which country have formed a “Joint Commission” to increase mutual cooperation?

3.  हाल ही में भारत और किस देश ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक “संयुक्त आयोग” का गठन किया है? 

A. कतर 

B. कुवैत

C. ईरान 

D. इजराइल 

Railway bharti-2024-25

4.  Recently _____ Zoo has started testing 'Nano Bubble Technology' (a new water purification technology)?

4.  हाल ही में _____ चिड़ियाघर ने 'नैनो बबल तकनीक' (एक नई जल शोधन तकनीक) का परीक्षण शुरू किया है?

A. दिल्ली

B. गुजरात 

C. मध्य प्रदेश 

D. असम

5.  Recently ______ CII Partnership Summit was held in New Delhi.

5.  हाल ही में ______ सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ है।

A. 26वां

B  27वां

C. 28वां

D. 29वां

6.  Recently India and which country have started a new "Cotton Route" initiative?

6.  हाल ही में भारत और किस देश ने एक नई "कॉटन रूट" पहल शुरू की है?*

A. इटली

B. चीन 

C. जापान 

D. फ्रांस

7.  Which state has recently been declared the top destination for heritage tourism by UNESCO?

7.  हाल ही में यूनेस्को द्वारा किस राज्य को विरासत पर्यटन के लिए शीर्ष गंतव्य घोषित किया गया है?

A. कर्नाटक

B. केरल 

C. पश्चिम बंगाल

D. उत्तराखंड

Hindi gk 2024

8.  Which international conference on value from waste was recently organized by CII?

8.  हाल ही में सीआईआई द्वारा अपशिष्ट से मूल्य पर कौन सा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया?*

A. 07वां

B. 08वां

C. 09वां

D. 10वां

9.  The Central Government has set a target of installing how many lakh rooftop solar by March 2025 under 'PM Surya Ghar - Free Electricity Scheme'?

9.  केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना’ के अंतर्गत मार्च 2025 तक कितने लाख रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है?

A. दो लाख

B. पांच लाख

C. आठ लाख

D. दस लाख


10.  On which date is 'International Volunteer Day' celebrated every year?

10.  प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस’ मनाया जाता है?* 

A.04 दिसंबर

B.05 दिसंबर

C.06 दिसंबर

D. 07 दिसंबर

11.  Where has the 'World Maritime Conference 2024' been organized recently?

11.  हाल ही में कहां 'विश्व समुद्री सम्‍मेलन 2024’ आयोजित किया गया है?

A. तिरुवनंतपुरम

B. चेन्नई

C. इंदौर 

D. भोपाल

12.  Devendra Fadnavis was sworn in as the ______ Chief Minister of Maharashtra on 5 December 2024.

12.  देंवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को महाराष्‍ट्र के ______ मुख्‍यमंत्री के रूप में शथप लिया।

A. 21वें

B. 25वें

C. 28वें

D. 31वें

13.  Recently Ratapani Sanctuary has become the 9th Tiger Reserve of which state?

13.  हाल ही में रातापानी अभ्यारण्य किस राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व बना है?

A. मध्यप्रदेश

B. उत्तर प्रदेश 

C. राजस्थान 

D. हरियाणा

14.  According to the recently released data, the number of tigers in the country has increased to approximately how much?

14.  हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बाघों की संख्या बढ़कर लगभग कितना पहुंच गई है?*

A. 3,650

B. 4,650

C. 5,650

D. 6,650

15.  Approximately how many people die in road accidents every year in India?

15.  भारत में हर साल लगभग कितने लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है?*

A. 30,000

B. 40,000

C. 50,000

D. 60,000

.....................____________________.......................

आगामी सभी भर्ती केन्द्रीय और राज्य भर्ती परीक्षाओं के उद्देश्य से हमारे दुवारा आज से करेंट अफेयर्स की एक महत्पूर्ण सीरीज हमारी इसी वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है.

ये सीरीज railway, ssc pcs, etc bharti-2024-25 के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाली है...

आपका प्यार और विश्वास हमे हौसला देता है,तो हमारे इस पेज को बहुत सारा प्यार और विश्वास दें ताकि हम आपके बेहतर कॅरिअर के लिए ऐसे सरल माध्यम में आपकी तैयारी को सहज बना सकें...

www sharmastudies.com

Social side:-

Sharma studies




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

15-december-2024 Current Affairs|करेंट अफेयर्स| General Knowledge_2024|सामान्य ज्ञान_2024|

(Today Current affairs)20 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2024|समान्य ज्ञान-2024|general knowledge|

भारत नारकोटिक्स आयोग 68वा सत्र|Indian Narcotics Control Bureau|current affair-2024|