मध्यप्रदेश भर्ती -2024|मध्यप्रदेश में बम्फर भर्तियां।

 मध्यप्रदेश में बम्फर भर्तियां-2024

मध्य प्रदेश में इस वर्ष कई भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी हो चुके है.इस वर्ष के अंत मे केमिस्ट से लेकर ग्रुप-2 सब-ग्रुप-4,पटवारी, मध्यप्रदेश पुलिस एस. आई. जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होना है.

मध्यप्रदेश भर्ती -2024


Esb bharti-2024 को लेकर esb को विभागों के रिक्त पदों की जानकारी और विभिन्न पदों पर जल्दी भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

कितने पदों पर होगी भर्ती  इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी अभी विभागों और esb के दुवारा सार्वजनिक रूप से जारी नही की गई है.

कब हो नोटिफिकेशन जारी होगा:- लोकसभा चुनाव के चलते अभी भर्ती प्रक्रिया को रोका गया है,लेकिन चुनाव रिजल्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर जल्दी नोटिफिकेशन और पदों की जानकारी को esb की ऑफिशियल वेबसाइट ESB पर जारी कर दी जायेगी.


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today current affairs|21 दिसंबर-2024 करेंट अफेयर्स|General Knowledge|सामान्य ज्ञान|

(Today Current affairs)20 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2024|समान्य ज्ञान-2024|general knowledge|

15-december-2024 Current Affairs|करेंट अफेयर्स| General Knowledge_2024|सामान्य ज्ञान_2024|