मालदीप विवाद क्या है.?|WHAT IS MALDIVES DISPUTE.?
क्या है मालदीप विवाद
Maldives country.
पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे. जहां से भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्यदीप के समुद्र बीच के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
इसी बीच मालदीप के तीन मंत्री मरियम शियोना, मालसा शरीफ, महजून मजीद ने भारत और भारत के प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
इस अभद्र टिप्पणी का असर यह हुआ कि जो भारतीय पर्यटन की दृष्टि से मालदीप घूमने जाते थे उन्होंने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी.प्रतिवर्ष 2 से 3 लाख लोग मालदीप घूमने जाते हैं.
और ट्विटर (X) पर बॉयकॉट मालदीप ट्रेंड करने लगा. भारत के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, अभिनेता और क्रिकेटर सभी ने एक स्वर में लक्षद्वीप फर्स्ट और बॉयकॉट मालदीप को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की.
इसके बाद मालदीप सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया.
मालदीप का इतिहास :-
◆मालदीप शब्द संस्कृत के माला + दीप से मिलकर बना है. इसका अर्थ होता है दीपों की माला.
◆दक्षिण एशिया के कई देशों की तरह ही मालदीप पर भी अंग्रेजों का शासन था.
◆सन 1965 में मालदीप को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली और इब्राहिम नासिर मालदीप के पहले राष्ट्रपति बने.
◆1978 में आम चुनाव हुए और अब्दुल गयूम मालदीप के दूसरे राष्ट्रपति बने.
◆और अगले 30 वर्षों तक यह मालदीप के राष्ट्रपति रहे. लेकिन इसी बीच 3 नवंबर 1988 को मालदीप में सरकार के तख्ता पलट की एक जबरदस्त कोशिश हुई, जिसमें भारत ने ऑपरेशन टेक्टस चला कर इस तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया.
◆मालदीप और भारत के रिश्ते आजादी के बाद से बहुत अच्छे रहे हैं.
◆लेकिन पिछले दिनों सत्ता में आई सरकार ने अपने चुनावी अभियान को आउट इंडिया के नारे के साथ चुनाव लड़ा और जीत हासिल.
इसी बीच मालदीप के तीन मंत्रियों की भारत पर की गई अभद्र टिप्पणी अब मालदीप को भारी पड़ रही है.
Next Part- लक्षद्वीप और उसका इतिहास.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें