DSSSB असिस्टेंट टीचर भर्ती-2024|DSSSB RECRUITMENT-2024.
DSSSB RECRUITMENT-2024
DSSSB ने असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों पर निकली.
DSSSB सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली गई है.
आवेदन प्रारंभ:- 9 जनवरी
अंतिम तिथि:-12 फरवरी
योग्यता:-
1.उम्मीदवार का 45% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए.
2.नर्सरी एजुकेशन टीचर प्रोग्राम का डिप्लोमा और B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है.
पदों की संख्या:-
सामान्य श्रेणी - 614
ईडब्ल्यूएस -151
ओबीसी श्रेणी -377
एसी श्रेणी -198 पद
एस टी श्रेणी -115 पद
आयु सीमा:-
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों अनुसार ही दी जाएगी.
सिलेक्शन की प्रक्रिया:-
1.रिटन एग्जाम मेडिकल एग्जाम
2.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3.मैरिट लिस्ट
आवेदन शुल्क:-
आवेदन के साथ जनरल ,ओबीसी ,ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को ₹100 फीस के रूप में जमा करने होंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट:-https://dsssb.delhi.gov.in/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें