भारतीय डाक विभाग भर्ती-2024|Post Office Recruitment-2024.

           भारतीय डाक विभाग भर्ती-2024

Post Office Recruitment-2024

Bhartiya dak bharti-2024:-
भारतीय डाक विभाग ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती.

 योग्यता-दसवीं पास 

 सैलरी-60000 तक 

भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कर ड्राइवर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन डिपार्मेंट आफ भारत पोस्ट के द्वारा इन पदों पर जारी किया गया है.

 आयु सीमा:- 

आयु सीमा कम से 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है .सभी वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी और आयु की गणना जनवरी 2024 से की जाएगी. 

योग्यता:-

1.किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं 

2.उम्मीदवार के पास हेवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस,

 3. तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस.

चयन प्रक्रिया:-

उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, प्रैक्टिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट आधार पर किया जाएगा.

वेतन:-

चयनित उम्मीदवार को सैलरी 19900 से 63200 प्रति माह के स्केल लेवल-2  तहद दी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया :-

आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करें. इसे सैलरी डॉक्यूमेंट और सेल्फ एडजेस्टेड कॉपी के साथ इस पते पर भेजें :- मैनेजर मेल मोटर सर्विस कानपुर जीपीओ 208001 उत्तर प्रदेश.

Notification link:-https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx.


Join Telegram


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

15-december-2024 Current Affairs|करेंट अफेयर्स| General Knowledge_2024|सामान्य ज्ञान_2024|

(Today Current affairs)20 दिसंबर करेंट अफेयर्स-2024|समान्य ज्ञान-2024|general knowledge|

भारत नारकोटिक्स आयोग 68वा सत्र|Indian Narcotics Control Bureau|current affair-2024|